Saturday, 28 November 2020

INDIAN CONSTITUTION DAY 26 NOVEMBER 2020

 



The National Constitution Day 2020 was observed on November 26, 2020. The day, also known as Samvidhan Divas, is celebrated every year since 2015 to commemorate the adoption of the Constitution of India.

CONSTITUTION PREAMBLE READ BY STAFF AND STUDENTS

Constitution Day (or Samvidhan Divas), also known as National Law Day, is celebrated in India on 26 November every year to commemorate the adoption of the Constitution of India. On 26 November 1949, the Constituent Assembly of India adopted the Constitution of India, and it came into effect on 26 January 1950.[1]

Constitution Day
Constitution of India.jpg
Original text of the Preamble of the Indian constitution
Official nameSamvidhan Divas
Also calledNational Law Day
Observed byIndia
SignificanceIndia adopted its constitution in 1950
CelebrationsConstitution-related activities in schools, Run for Equality, Special Parliamentary Session
Begins1950
Date26 November
Next time26 November 2021
Frequencyannual
First time2015
Related toConstitution of IndiaRepublic Day (India)
B. R. Ambedkar, recognised as the "Father of the Constitution of India

The Government of India declared 26 November as Constitution Day on 19 November 2015 by a gazette notification. The Prime Minister of India Narendra Modi made the declaration on 11 October 2015 while laying the foundation stone of the B. R. Ambedkar's Statue of Equality memorial in Mumbai.[2] The year of 2015 was the 125th birth anniversary of Ambedkar, who had chaired the drafting committee of the Constituent Assembly and played a pivotal role in the drafting of the constitution.[1] Previously this day was celebrated as Law Day.[3] 26 November was chosen to spread the importance of the constitution and to spread thoughts and ideas of Ambedkar.[4]

BACKGROUND :- Since 2015 was the 125th birth anniversary year of B. R. Ambedkar (14 April 1891 – 6 December 1956), who is known as the father of the Indian constitution, the government decided in May 2015 to celebrate this year "in a big way".[5][6][7] A special committee chaired by Prime Minister of India was announced for year-long celebrations. Various programmes will be held by various ministries and departments throughout the year to spread thoughts and ideas of Ambedkar.[6][8] As part of the celebrations while laying foundation stone for an Ambedkar memorial at the Indu Mills compounds in Mumbai in October 2015, the Prime Minister of India Narendra Modi announced that 26 November will be celebrated as "Constitution Day".[9][10][11][12] In November 2015, the government officially announced celebration of the day.[13]

CELEBRATION :- Constitution Day is not a public holiday. Various departments of the Government of India celebrated the first Constitution day. As per the Department of Education and Literacy, the preamble of the constitution was read in all schools by all students. In addition, there were quiz and essay competitions both online and offline on the subject of the constitution of India. There was a lecture on salient features of the constitution in each school. The Department of Higher Education requested various universities to arrange mock parliamentary debates in colleges, and the University Grants Commission (UGC) arranged an all-India quiz competition at Ambedkar University, Lucknow, where quiz winners of all states participated.[13]

The Ministry of External Affairs directed all overseas Indian schools to celebrate 26 November as Constitution Day and directed embassies to translate the constitution into the local language of that nation and distribute it to various academies, libraries and faculties of Indology. The work of translating the Indian constitution into Arabic has been completed.[13][14] Department of Sport arranged symbolic run named "Run for Equality".[13][15] There was also a special session of Indian parliament on 26 November 2015 to give tribute to the constitution and Ambedkar. The Parliament House complex was also illuminated on this occasion.[13]

Students of Andhra University participated in the 'Run for Ambedkar' rally to mark the occasion of the 70th Constitution Day, on Beach Road in Visakhapatnam on 27 November 2019.[16]

Saturday, 21 November 2020

BIRTH ANNIVERSARY of Mrs Indira Gandhi

 



'Indira Gandhi' was born on 19th November, 1917 in Allahabad, Uttar Pradesh, India. Her full name was 'Indira Priyadarshini Gandhi'. She was the only child of Jawaharlal Nehru and Kamla Nehru. Her father, Jawaharlal Nehru led India's political struggle for independence from British rule, and became the first Prime Minister of India.

Indira Gandhi was mostly taught at home. She also studied at 'Vishwa Bharti' in Shantiniketan. She took active part in the freedom struggle of India. She became the President of the Congress party. In May 1964, Indira Gandhi became minister of information and broadcasting in Lal Bahadur Shastri's government.

Indira Gandhi became the third Prime Minister of India. She became Prime Minister after the death of Sri Lai Bahadur Shastri. She served from 1966 to 1977. She was married to Sri Feroz Gandhi and had two sons- Rajiv and Sanjay.She was assassinated on 31st October, 1984.

Indira Gandhi was the first lady Prime Minister of India. During her Prime Minister ship, India won the war against Pakistan in 1971. In 1962, during the Chinese-Indian border war, she coordinated civil defense activities. She was a great social worker and had introduced several schemes for the country. Indira Gandhi was a true patriot and will always be remembered as a bold Prime Minister of India. 


BIRTH ANNIVERSARY OF RANI LAXMIBAI







प्रस्तावना :
 भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई वास्तविक अर्थ में आदर्श वीरांगना थीं। सच्चा वीर कभी आपत्तियों से नहीं घबराता है। प्रलोभन उसे कर्तव्य पालन से विमुख नहीं कर सकते। उसका लक्ष्य उदार और उच्च होता है। उसका चरित्र अनुकरणीय होता है। अपने पवित्र उद्देश्य की प्राप्ति के लिए वह सदैव आत्मविश्वासी, कर्तव्य परायण, स्वाभिमानी और धर्मनिष्ठ होता है। ऐसी ही थीं वीरांगना लक्ष्मीबाई। 



परिचय : महारानी लक्ष्मीबाई का जन्म काशी में 19 नवंबर 1835 को हुआ। इनके पिता मोरोपंत ताम्बे चिकनाजी अप्पा के आश्रित थे। इनकी माता का नाम भागीरथी बाई था। महारानी के पितामह बलवंत राव के बाजीराव पेशवा की सेना में सेनानायक होने के कारण मोरोपंत पर भी पेशवा की कृपा रहने लगी। लक्ष्मीबाई अपने बाल्यकाल में मनुबाई के नाम से जानी जाती थीं। 
 
विवाह : इधर सन्‌ 1838 में गंगाधर राव को झांसी का राजा घोषित किया गया। वे विधुर थे। सन्‌ 1850 में मनुबाई से उनका विवाह हुआ। सन्‌ 1851 में उनको पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। झांसी के कोने-कोने में आनंद की लहर प्रवाहित हुई, लेकिन चार माह पश्चात उस बालक का निधन हो गया। 
 
सारी झांसी शोक सागर में निमग्न हो गई। राजा गंगाधर राव को तो इतना गहरा धक्का पहुंचा कि वे फिर स्वस्थ न हो सके और 21 नवंबर 1853 को चल बसे। 

यद्यपि महाराजा का निधन महारानी के लिए असहनीय था, लेकिन फिर भी वे घबराई नहीं, उन्होंने विवेक नहीं खोया। राजा गंगाधर राव ने अपने जीवनकाल में ही अपने परिवार के बालक दामोदर राव को दत्तक पुत्र मानकर अंगरेजी सरकार को सूचना दे दी थी। परंतु ईस्ट इंडिया कंपनी की सरकार ने दत्तक पुत्र को अस्वीकार कर दिया। 
संघर्ष : 27 फरवरी 1854 को लार्ड डलहौजी ने गोद की नीति के अंतर्गत दत्तकपुत्र दामोदर राव की गोद अस्वीकृत कर दी और झांसी को अंगरेजी राज्य में मिलाने की घोषणा कर दी। पोलेटिकल एजेंट की सूचना पाते ही रानी के मुख से यह वाक्य प्रस्फुटित हो गया, 'मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी'। 7 मार्च 1854 को झांसी पर अंगरेजों का अधिकार हुआ। झांसी की रानी ने पेंशन अस्वीकृत कर दी व नगर के राजमहल में निवास करने लगीं। 
 
यहीं से भारत की प्रथम स्वाधीनता क्रांति का बीज प्रस्फुटित हुआ। अंगरेजों की राज्य लिप्सा की नीति से उत्तरी भारत के नवाब और राजे-महाराजे असंतुष्ट हो गए और सभी में विद्रोह की आग भभक उठी। रानी लक्ष्मीबाई ने इसको स्वर्णावसर माना और क्रांति की ज्वालाओं को अधिक सुलगाया तथा अंगरेजों के विरुद्ध विद्रोह करने की योजना बनाई। 
 
नवाब वाजिद अली शाह की बेगम हजरत महल, अंतिम मुगल सम्राट की बेगम जीनत महल, स्वयं मुगल सम्राट बहादुर शाह, नाना साहब के वकील अजीमुल्ला शाहगढ़ के राजा, वानपुर के राजा मर्दनसिंह और तात्या टोपे आदि सभी महारानी के इस कार्य में सहयोग देने का प्रयत्न करने लगे। 
 
विद्रोह : भारत की जनता में विद्रोह की ज्वाला भभक गई। समस्त देश में सुसंगठित और सुदृढ रूप से क्रांति को कार्यान्वित करने की तिथि 31 मई 1857 निश्चित की गई, लेकिन इससे पूर्व ही क्रांति की ज्वाला प्रज्ज्वलित हो गई और 7 मई 1857 को मेरठ में तथा 4 जून 1857 को कानपुर में, भीषण विप्लव हो गए। कानपुर तो 28 जून 1857 को पूर्ण स्वतंत्र हो गया। अंगरेजों के कमांडर सर ह्यूरोज ने अपनी सेना को सुसंगठित कर विद्रोह दबाने का प्रयत्न किया। 
 
उन्होंने सागर, गढ़कोटा, शाहगढ़, मदनपुर, मडखेड़ा, वानपुर और तालबेहट पर अधिकार कियाऔर नृशंसतापूर्ण अत्याचार किए। फिर झांसी की ओर अपना कदम बढ़ाया और अपना मोर्चा कैमासन पहाड़ी के मैदान में पूर्व और दक्षिण के मध्य लगा लिया। 
 
लक्ष्मीबाई पहले से ही सतर्क थीं और वानपुर के राजा मर्दनसिंह से भी इस युद्ध की सूचना तथा उनके आगमन की सूचना प्राप्त हो चुकी थी। 23 मार्च 1858 को झांसी का ऐतिहासिक युद्ध आरंभ हुआ। कुशल तोपची गुलाम गौस खां ने झांसी की रानी के आदेशानुसार तोपों के लक्ष्य साधकर ऐसे गोले फेंके कि पहली बार में ही अंगरेजी सेना के छक्के छूट गए। 
 
रानी लक्ष्मीबाई ने सात दिन तक वीरतापूर्वक झांसी की सुरक्षा की और अपनी छोटी-सी सशस्त्र सेना से अंगरेजों का बड़ी बहादुरी से मुकाबला किया। रानी ने खुलेरूप से शत्रु का सामना किया और युद्ध में अपनी वीरता का परिचय दिया।
 
वे अकेले ही अपनी पीठ के पीछे दामोदर राव को कसकर घोड़े पर सवार हो, अंगरेजों से युद्ध करती रहीं। बहुत दिन तक युद्ध का क्रम इस प्रकार चलना असंभव था। सरदारों का आग्रह मानकर रानी ने कालपी प्रस्थान किया। वहां जाकर वे शांत नहीं बैठीं। 
 
उन्होंने नाना साहब और उनके योग्य सेनापति तात्या टोपे से संपर्क स्थापित किया और विचार-विमर्श किया। रानी की वीरता और साहस का लोहा अंगरेज मान गए, लेकिन उन्होंने रानी का पीछा किया। रानी का घोड़ा बुरी तरह घायल हो गया और अंत में वीरगति को प्राप्त हुआ, लेकिन रानी ने साहस नहीं छोड़ा और शौर्य का प्रदर्शन किया। 
 
कालपी में महारानी और तात्या टोपे ने योजना बनाई और अंत में नाना साहब, शाहगढ़ के राजा, वानपुर के राजा मर्दनसिंह आदि सभी ने रानी का साथ दिया। रानी ने ग्वालियर पर आक्रमण किया और वहां के किले पर अधिकार कर लिया। विजयोल्लास का उत्सव कई दिनों तक चलता रहा लेकिन रानी इसके विरुद्ध थीं। यह समय विजय का नहीं था, अपनी शक्ति को सुसंगठित कर अगला कदम बढ़ाने का था। 
 
उपसंहार : सेनापति सर ह्यूरोज अपनी सेना के साथ संपूर्ण शक्ति से रानी का पीछा करता रहा और आखिरकार वह दिन भी आ गया जब उसने ग्वालियर का किला घमासान युद्ध करके अपने कब्जे में ले लिया। रानी लक्ष्मीबाई इस युद्ध में भी अपनी कुशलता का परिचय देती रहीं। 18 जून 1858 को ग्वालियर का अंतिम युद्ध हुआ और रानी ने अपनी सेना का कुशल नेतृत्व किया। वे घायल हो गईं और अंततः उन्होंने वीरगति प्राप्त की। रानी लक्ष्मीबाई ने स्वातंत्र्य युद्ध में अपने जीवन की अंतिम आहूति देकर जनता जनार्दन को चेतना प्रदान की और स्वतंत्रता के लिए बलिदान का संदेश दिया।
ज्योति खरे