14 सितम्बर,1949 को देश की संविधान सभा ने सर्वसम्मति से हिंदी को राजभाषा के रूप में अपनाया था और इसलिए प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसी दौरान हिंदी पखवाड़ा आयोजित किया जाता है।
१ कीर्ति 8th C
२ आर्ची 8th D
३ विधि गुप्ता 6th B
छात्रों ने लाइब्रेरी से प्राप्त
किताबों की हिंदी में समीक्षाएँ भी तैयार कीं, जिससे उनकी पढ़ाई और
भाषा के प्रति रुचि बढ़ी। यह पखवाड़ा विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव
रहा।
1 श्रुति 9th A
२ मलिहा जैनब 8th B
लेखक और कवि परिचय
१ चारवी ठाकुर 8th A
२ संचिता
6th
B
३ विष्णु पाण्डेय 6th D
No comments:
Post a Comment