हिंदी पखवाड़ा कहानी लेखन प्रतियोगिता
हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 07/09/17 को पुस्तकालय द्वारा कहानी लेखन का आयोजन किया गया| इस गतिविधि के अंतर्गत कक्षा 5, 6 व 7 के विद्यार्थियों ने भाग लिया |. विद्यार्थियों को दो पंक्तियाँ दी गई जैसे “ दो दोस्त समीर व सुधीर एक ही कक्षा में पढते हैं |. समीर होशियार छात्र होता है , जबकि सुधीर कम होशियार होता हैं..............” और आगे की कहानी विद्यार्थियों को स्वयं लिखने को दी गई |.
विजेता प्रतियोगी इस प्रकार
हैं :
कक्षा 5 : 1 देवांग
2 लक्ष्य
3 कृति राठोड
कक्षा 6 : 1 भव्या
2 कृति शर्मा
3 दीक्षा मोर्य
कक्षा 7 : 1 जसमीत कौर
2 हर्षिता
3 तनिष्का
3 तनिष्का
No comments:
Post a Comment