Friday, 15 September 2017

हिंदी प्रशोत्तरी

                हिंदी पखवाडा - हिंदी प्रशोत्तरी 

हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 11/09/17 को हिंदी प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमे हिंदी साहित्य व पुस्तकालय विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गए|. प्रश्न निम्नलिखित थे :
1 हिंदी भाषा की लिपि कौन सी हैं ? – देवनागरी लिपि
2 केन्द्रीय विद्यालय में इस समय सितम्बर माह में क्या मनाया जा रहा हैं ? हिंदी पखवाड़ा एवं स्वच्छता पखवाड़ा |.
3 हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में उपलब्ध बाल पत्रिकाओं के नाम बताएं ? – चंपक, बालहंस , विज्ञान प्रगति |
4 सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा रचित “झाँसी की रानी” कविता में मर्दानी किस्से कहा गया है ? – लक्ष्मी बाई को
5 रामचरितमानस जो की अवाधि भाषा में लिखा गया है , किसके द्वारा  रचित है ? – तुलसी दास
6 “Wings of Fire ” या “” अग्नि की उड़ान” किसके द्वारा रचित है ? – ऐ पी जे अब्दुल कलाम
7 हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ? – 14 सितम्बर
8 हिंदी को राजभाषा कब घोषित किया गया था ? – 14 सितम्बर 1949
9 आदि काव्य रामायण को कहा जाता है जो की संस्कृत भाषा में रचित है , इसके लेखक कोन है ? – महर्षि वाल्मीकि
10 कक्षा 6 की वसंत पुस्तिका में एक पाठ में लेखिका ने अपने बचपन की घटनाओ का वर्णन किया है , जो उनका संस्मरण है “बचपन” पाठ की लेखिका कोन है? – कृष्णा सोबती
11 पुस्तकालय विज्ञान के जनक कोन है ? - डॉ एस आर रंगनाथन
12 ईदगाह , नादान दोस्त आदि प्रसिद कहानियो के रचेयता मुंशी प्रेमचंद हैं , इनका मूल नाम क्या है ? – धनपत राय
13 Dictionary किस प्रकार का सूचना स्त्रोत है ? – संधर्ब स्त्रोत (Reference Source)
14 साहित्य किस मुख्य DDC CLASS नंबर में अत है ?- 800
15 World Book and Copyright Day कब मनाया जाता है?- 23 APRIL
16  “My Experiments with Truth”  या सत्य के साथ मेरे प्रयोग किनके द्वारा रचित प्रसिद आत्मकथा है ? – महात्मा गाँधी
17 महाभारत के लेखक कौन है ? – वेद व्यास
18 शिक्षक दिवस किस महापुरुष के जन्म दिवस पर मनाया जाता है ? डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
19 जीवनी व आत्मकथा में अंतर लिखिए | - स्वयं के द्वारा रचित अपनी जीवन गाथा को  आत्मकथा  व किस्सी अन्य व्यक्ति द्वारा लिखी गई किसी दूसरे व्यक्ति की जीवन कथा को जीवनी कहते है |

20 “पायो जी मेने राम रत्न धन पायो” किसके द्वारा रचित है ? – मीरा बाई 





2 comments:

  1. very nice mam...keep it up,that is very informational blog for students as well as teachers.

    ReplyDelete